राजनीति

अवाम के भरोसे ने दिलायी उपचुनाव में जीत : अखिलेश यादव

अवाम के भरोसे ने दिलायी उपचुनाव में जीत : अखिलेश यादव
अवाम के भरोसे ने दिलायी उपचुनाव में जीत : अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि राज्य की समाजवादी पार्टी सरकार ने अपने कार्यो के जरिये अवाम के दिल में जगह बनायी है और यही वजह है कि विधानसभा उपचुनाव के कल घोषित नतीजों में सपा की जीत हुई है।

मुख्यमंत्री ने यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित ‘लिव ग्रीन यूपी’ कार्यक्रम में कहा कि राज्य की समाजवादी सरकार ने साइकिल के संदेश को अपनाते हुए विकास कार्यो में ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों की तरक्की में संतुलन बनाया है।

उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने अपने कार्यो के जरिये आम जनता के दिल में जगह बनायी है। इसी का परिणाम है कि विधानसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की।

मालूम हो कि सपा ने जंगीपुर और बिलारी विधानसभा सीटों के उपचुनाव के कल घोषित नतीजों में जीत हासिल की है।

अखिलेश ने इससे पूर्व, स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ साइकिल भी चलायी। उन्होंने कहा कि साइकिल हमें संतुलन बनाने की सीख देती है और इसके जरिये ही हम समाज में कुछ बेहतर कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार साइकिल को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रही है। सरकार ने साइकिल चलाने वालों को ध्यान में रखते हुए लखनऊ सहित तमाम शहरों में साइकिल ट्रैक के निर्माण का कार्य शुरू किया है।

( Source – पीटीआई-भाषा )