
उत्तर प्रदेश में सम्भल जिले के गुन्नौर क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी ना होने के कारण एक गर्भवती विवाहिता की हत्या का एक कथित मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव में ब्रजेश :23: नामक विवाहिता की उसके पति वेद प्रकाश और सास सुखदेई ने कल रात कथित तौर पर जहर खिलाने के बाद पीट-पीटकर हत्या कर दी।
मकतूला के पिता ओमपाल ने बताया कि उनकी बेटी के ससुराल के लोग दहेज में कार की मांग को लेकर उसे अक्सर प्रताड़ित करते थे। उनकी बेटी गर्भवती भी थी।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने ओमपाल की तहरीर पर ब्रजेश के पति वेद प्रकाश और सास सुखदेई के खिलाफ कल देर रात मुकदमा दर्ज कर करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
( Source – पीटीआई-भाषा )