
हरियाणा के जिला फरीदाबाद में एक विवाहिता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता ने ससुरालियों पर दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार यूपी निवासी वेदपाल वहोरीलाल की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 498ए,304बी. आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।
वहीं एक अन्य मामले में फरीदाबाद निवासी एक युवती ने पुलिस में शिकायत दी कि उसकी शादी 24 नवंबर, 2016 को दीपक निवासी राहुल कालोनी से हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उसे उसके ससुराल वाले प्रताडित कर जान से मारने की धमकी दे रहे थे जिनके खिलाफ रविवार को उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
( Source – पीटीआई-भाषा )