
बबेरू कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने पति से झगड़ा होने के बाद खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर कथित तौर पर आग लगा ली।
महिला की मौत हो गयी है।
पुलिस ने आज बताया कि अतर्रा रोड निवासी पुष्पा :24: का कल उसके पति से किसी बात पर झगड़ा हो गया था। पति के जाने के बाद पुष्पा ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़का और कथित तौर पर आग लगा ली।
पुलिस के अनुसार, पुष्पा की मौके पर ही मौत हो गयी। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
( Source – पीटीआई-भाषा )