22 साल बाद बड़े पर्दे पर लौटी राखी गुलजार  

सुभाष शिरढोनकर

मशहूर एक्ट्रेस राखी गुलजार मां-बेटे के रिश्ते और कामकाजी जीवन के तनाव को दिखाती 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज बांगाली फिल्म ‘आमार बॉस’ के जरिए 22 साल बाद बड़े पर्दे पर लौटी हैं।

फिल्‍म का निर्देशन नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी ने किया है। फिल्‍म में राखी गुलजार शुभ्रा गोस्वामी और शिबोप्रसाद मुखर्जी उनके बेटे अनीमेष की भूमिका में है। यह एक ऐसी कहानी है जो दिल से निकलकर दर्शकों के दिल तक पहुंचने में कामयाब रही है।  

15 अगस्त 1947 को पश्चिम बंगाल के रानाघाट में जन्मी एक्ट्रेस राखी ने अपनी अदाकारी के जरिए तमाम फैंस के दिल जीते हैं। ‘मेरे करन-अर्जुन आएंगे कहकर’, ‘राणा जी’ की नींद उड़ाने वाली राखी ने अपने अभिनय से उन बुलंदियों को छुआ जिसकी चाहत हर एक्ट्रेस के दिल में होती है।

वैवाहिक रिश्ता  खत्‍म होने के बाद राखी ने 1967 की फिल्म ‘बोधु बोरॉन’ से बंगाली सिनेमा से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके तीन साल बाद राखी राजश्री प्रॉडक्शन की फिल्म ‘जीवन मृत्यु’ (1970) में नजर आईं। यह उनकी बॉलीवुड डेब्‍यू फिल्‍म थी।  

फिल्‍म ‘जीवन मृत्यु’ (1970) के बाद शशि कपूर के साथ उनकी फिल्म शर्मिली सुपरहिट रही। राजकुमार के साथ फिल्‍म ‘लाल पत्थर’ और संजीव कुमार के साथ फिल्‍म  ‘पारस’ के बाद वह इंडस्ट्री की नई लीड एक्ट्रेस बनकर छा गईं। इसके बाद राखी गुलजार ने बतौर लीड एक्ट्रेस कई हिट फिल्मों में काम किया।

हिंदी सिनेमा में जब जाना-माना नाम बन जाने के बाद राखी की मुलाकात मशहूर गीतकार गुलजार से हुई। दोनों धीरे-धीरे करीब आते चले गए और दोनों ने 1973 में शादी कर ली। शादी के समय गुलजार व्‍दारा रखी शर्त के अनुसार राखी ने फिल्‍मों में काम करना छोड़ दिया। इस शादी से वे बेटी मेघना के माता-पिता बने।

हालांकि, इसके बाद गुलजार और राखी के रिश्ते में दरार पड़ने लगी. दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे से अलग हो गए लेकिन उन्होंने एक-दूसरे से तलाक नहीं लिया। 

रिपोर्ट के मुताबिक, साल 1975 के दौरान गुलजार फिल्म ‘आंधी’ के दौरान कश्मीर की लोकेशन पर सुचित्रा सेन और गुलजार को लेकर राखी को कुछ कन्‍फयूजन हो गया था। उस दौरान गुलजार ने राखी को थप्पड़ भी जड़ दिया था।

इसके बाद राखी ने गुलजार की शर्त को तोड़ते हुए यश चोपड़ा  की फिल्म ‘कभी-कभी’ साइन कर ली। उनके इस निर्णय के बाद गुलजार के साथ उनके रिश्ते में दरार आ गई।

पिछले काफी वक्‍त से राखी गुलजार पब्लिक लाइफ और मीडिया से दूर मुंबई के पास पनवेल में अपने फार्म हाउस पर रह रही हैं और फिल्मी दुनिया से बिल्कुल दूर हैं।

एक्टिंग के साथ प्रोडक्‍शन में हाथ आजमाएंगी गीता बसरा

अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस करने के बाद एक्ट्रेस गीता बसरा ने विगत 24 अप्रैल 2025 को अपने पति मशहूर क्रिकेटर हरभजन सिंह से साथ अपने प्रोडक्शन हाउस ‘पर्पल रोज एंटरटेनमेंट’ की शुरुआत करते हुए अपनी जिंदगी का एक नया चैप्टर शुरू किया।

पिछले काफी समय से एक्‍ट्रेस गीता बसरा पति हरभजन सिंह के साथ अपनी फैमिली को पूरा समय दे रही थीं। अब उनका दूसरा बच्‍चा जोवन एक साल का हो गया है। ऐसे में अब उन्‍होंने दोबारा अपने करियर पर फोकस करने की ठान ली है। 

छह साल के लंबे अंतराल के बाद गीता ने करण जौहर के साथ मिलकर सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्‍म ‘शेरशाह’ बनाने वाले प्रोड्यूसर शब्‍बीर बॉक्‍सवाला की फिल्‍म ‘नोटरी’ भी साइन की है।

इस फिल्‍म में वह एक ऐसी कॉलेज गर्ल बनी हैं जिसकी शादी होने वाली होती है लेकिन उसकी जिंदगी में एक के बाद एक ऐसी कई घटनाएं घटित होती हैं जिनकी वजह से लगातार उसे चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।  

पवन वाडेयर निर्देशित फिल्‍म ‘नोटरी’ में ‘कहानी’ फेम परमब्रत चटर्जी गीता बसरा के अपोजिट नजर आएंगे। उम्‍मीद की जा रही है कि इस साल के आखिर तक फिल्‍म सेट पर आ जाएगी।

इसके अलावा गीता बसरा फिल्म ‘अवस्थी वर्सेस अवस्थी’ में भी नजर आने वाली है।

आखिरी बार साल 2016 में फिल्‍म ‘लॉक’ में नजर आने वाली एक्‍ट्रेस गीता बसरा के फैंस एक लंबे वक्‍त से उन्‍हें फिर से पर्दे पर देखने के लिए एक्‍साइटेड हैं। 

कॉमेडियन ही नहीं, एक अच्‍छे विलेन भी हैं रितेश देशमुख

एक्‍टर रितेश देशमुख इन दिनों हाल ही में रिलीज फिल्म ‘रेड 2’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्‍म में जहां अजय देवगन अमय पटनायक के लीड रोल में हैं, वहीं रितेश देशमुख का विलेन वाला अवतार नजर आ रहा है।  

महाराष्ट्र के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री विलास राव देशमुख के बेटे रितेश दरअसल एक आर्किटेक्ट बनना चाहते थे लेकिन किस्मत उन्हें बॉलीवुड खींच लाई।

रितेश ने मुंबई के कमला रहेजा कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से डिग्री ली है. लेकिन फिर अचानक रितेश का दिलचस्पी एक्टिंग की तरफ बढ़ने लगी और उन्होंने बॉलीवुड में हाथ आजमाया।

खबरों की मानें तो एक बार जब रितेश फिल्‍म मेकर सुभाष घई के साथ लंदन में छुट्टी मना रहे थे, तभी सिनेमैटोग्राफर कबीर लाल की नजर रितेश पर पड़ी और उन्होंने रितेश को एक्टिंग का सुझाव दिया।

इस सुझाव पर अमल करते हुए रितेश ने फिल्‍म ‘तुझे मेरी कसम’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।  

लेकिन इन्‍द्र कुमार व्‍दारा निर्देशित फिल्‍म ‘मस्ती’ से रितेश को पहचान मिली। इस फिल्‍म के जरिए वो पर्दे पर छा गए औऱ आज फैंस के फेवरेट स्टार्स में से एक हैं।

एक्टिंग के साथ रितेश देशमुख ने फिल्म निर्माण से जुड़ते हुए साल 2013 में ‘मुंबई फिल्म कंपनी’ नाम से अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया।  इस प्रोडक्शन हाउस के जरिए अभी तक रितेश कई खास फिल्में बना चुके हैं।  

रितेश देशमुख की मराठी फिल्म ‘वेड’ ने सिनेमाघरों में जमकर धूम मचाई। बतौर एक्टर और डायरेक्टर रितेश देशमुख ने इस फिल्म में शानदार काम किया करते हुए हर किसी का दिल जीत लिया। अब एक बार फिर फिल्‍म ‘रेड 2’ में बतौर विलेन उनके नाम का डंका बज रहा है।   

रितेश देशमुख बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर में से एक हैं। अपनी दमदार अदाकारी से उन्‍होंने लाखों लोगों का दिल जीता है। खासकर अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग से लोगों को गुदगुदाने वाले रितेश हिंदी से लेकर मराठी सिनेमा में अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग के लिए मशहूर रहे है।

सुभाष शिरढोनकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,871 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress