मंगल भवन अमंगल हारी

संगीत — वीकोन म्यूजिक

मूल्य — १२५ रूपए

वीकोन म्यूजिक ने पिछले दिनों ”मंगल भवन अमंगल हारी” शीर्षक से २ सी डी का एक पैक रिलीज़ किया है. इसमें भगवान राम व भक्त हनुमान के भजन हैं जिनमे संगीत दिया है लोकप्रिय संगीतकार रविंदर जैन ने व भजनों को गाया है गायिका कविता कृष्णमूर्ति, हरिहरन, सुहासनी, रचना, दीपमाला व साथियों के साथ खुद रविंदर जैन ने.

दो सी डी के इस पैक में कुल १७ भजन हैं.

पहली सी डी में नौ भजन हैं जिसमें पहला है ”ऐसे हैं मेरे राम”. इसके बाद ”राम धुन लगी”, ”सुनो रे राम कहानी”, ”दया रघवर दया”, ” हे आनंद घन मंगल भवन”, ”राम सिया भेज दयो री वन में”, ” राम जी की सेना”, ” मंगल भवन अमंगल हारी”, ” ओम जय रघुवीर हरे” (आरती) आदि हैं.

दूसरी सी डी में सबसे पहले है ”राम नवमी”. फिर इसके बाद ”श्री राम जय राम जय जय राम” ,”राम अष्टक”, ” सालासर में बिराजे हनुमान”, ” न तुमसा योद्धा”, ”जय हनुमान ज्ञान गुणसागर”

(हनुमान चालीसा) ”बाल समय रवि भक्ष लियो” (संकट मोचन), अंजनी माँ के नैनाजन (आरती) आदि हैं.

वीकोन म्यूजिक द्वारा रिलीज़ किये गये एलबम ”मंगल भवन अमंगल हारी” सभी श्रोताओ को पसंद आयेगा. क्योंकि सभी भजन अच्छे हैं, शब्द रचना तो उत्तम है ही संगीत भी कर्णप्रिय हैं.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,172 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress