अशिक्षा का अधिकार !

mid dayरचना त्यागी “आभा”

वर्तमान परिपेक्ष्य में बहुत सी स्वयं सेवी संस्थायें शिक्षा की गुणवत्ता के पीछे ऐसे हाथ धोकर पड़ी हैं ,जैसे अन्य कोई मुद्दा ही न बचा हो उनके पास ! उस पर ये दुहाई देते हैं ‘शिक्षा के अधिकार’ की ! काश, कि कोई उन्हें बताये कि यह सब किया धरा इस ‘शिक्षा के अधिकार’ का ही है !

‘ शिक्षा के अधिकार’ के अंतर्गत भारत में ६-१४ वर्ष की आयु वर्ग के हर बच्चे को नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार मिला हुआ है। हो सकता है इसके पीछे धारणा यही रही हो कि शिक्षा नि:शुल्क रहेगी तो अभिभावक अपने बच्चों को स्कूलों में अवश्य भेजेंगे जिससे न सिर्फ शिक्षा का स्तर बढ़ेगा बल्कि लोगों में जागरूकता भी आएगी। किन्तु वक्त बीतने के साथ-साथ शिक्षा के अधिकार अधिनियम में कुछ बुनियादी खामिया सामने आने लगी हैं। बच्चों को शिक्षा का अधिकार देने के साथ इस अधिनियम में कुछ ऐसे प्रावधान किए गए हैं जिसके कारण शिक्षा का अधिकार-अशिक्षा का अधिकार साबित हो रहा है। पहले किसी बच्चे के किसी कक्षा में फेल होने से यही निष्कर्ष निकाला जाता था कि विद्यार्थी ने या तो पढ़ाई-लिखाई में लापरवाही बरती है या किसी अन्य कारण से उसने पढ़ाई ठीक से नहीं की। दोबारा उसी कक्षा में पढ़ने से अध्यापक उसकी कमी दूर करने की कोशिश करता था जिसके कारण बाद में वही विद्यार्थी अच्छे नंबरों से पास होता था।

लेकिन वर्तमान शिक्षा के अधिकार अधनियम में यह प्रावधान है कि स्कूलों में किसी भी छात्र को इस कारण से फेल नहीं किया जा सकता कि परीक्षाओं में उसके कम अंक हैं या उसकी उपस्तिथि बहुत कम है। जिस दबाव में विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई करता था वह दबाव ही अब खत्म हो गया है। दूसरे शब्दों में कहें तो ज्यादातर अभिभावक और छात्र इस अधिकार का जी-भरकर दुरूपयोग कर रहे हैं। जब जी चाहे, बच्चा विद्यालय आता है और जब जी चाहे लम्बी छुट्टी लेकर घर बैठ जाता है। क्योंकि वह निश्चिन्त है कि अब कक्षा में कम उपस्थिति से उसका ना तो नाम कटेगा और ना ही फेल होगा। इन खामियों के कारण अध्यापकों में भी एक प्रकार की निराशा है जिसकी वजह से बच्चों के भविष्य को लेकर वह भी फिक्रमंद कम ही दिखते हैं।

सबसे बड़ी दूसरी खामी जो सामने आई वो ये है कि कुछ विद्यार्थियों ने एक ही समय में एक से अधिक स्कूलों में प्रवेश ले रखा है। वे कुछ दिन एक स्कूल में जाते हैं और कुछ दिन दूसरे में। शायद इसका कारण कि उन्हें सरकार से मिलने वाली वर्दी की राशि तथा नि:शुल्क किताबें और कापियां है। अब जिन घरों में दो वक्त का खाना जुटाना मुश्किल हो, उन्हें इतना सब सरकार से मुफ्त में मिले तो वे क्यों नहीं इसका दोहरा-तिहरा लाभ उठाएंगे। सबसे बड़ी त्रासदी ये है कि ऐसे दोहरे-तिहरे प्रवेश वाले बच्चों का पता लगा पाना मुश्किल है। क्योंकि “शिक्षा के अधिकार” के चलते कोई स्कूल इन्हें प्रवेश देने से मना नहीं कर सकता। और कोई जरिया भी नही है, प्रवेश के समय यह जांचने का कि बच्चा किसी और स्कूल में नामांकित तो नहीं है। ऐसे जाने कितने ही प्रकरण होंगे , जो दाखिला करते समय स्कूल अधिकारियों की जानकारी में नहीं आ पाते और इसकी क्या गारंटी है की उन बच्चों ने किसी तीसरे स्कूल में दाखिला नहीं ले रखा होगा, और हर स्कूल में कुछ-कुछ दिन के लिए जाकर हाजरी लगवा लेता होगा। अब ऐसे छात्रों और अभिभावकों की ‘शिक्षा के अधिकार’ के नाम से जो लाटरी निकली है, इसमें अगर कुछ नदारद है , तो वह है -‘शिक्षा’ । क्योंकि छात्रों और अभिभावकों को हर तरह के प्रलोभनों ( निशुल्क वर्दी, कापी, किताबें , पानी की बोतलें , पका हुआ खाना ) के साथ- साथ नयी शिक्षा -नीतियाँ भी उन्हीं के पक्ष में बनायीं जा रही हैं- जिनसे कि अनुशासन पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है। यह बात किसी से छिपी नही है कि अनुशासन और शिक्षा का आपस में क्या नाता है। इन नीतियों के तहत अनुशासनहीन छात्रों को दंड देना तो दूर, उन्हें डांटना भी अपराध है।

नयी शिक्षा नीति -१९९६ के अंतर्गत जिन न्यूनतम अधिगम स्तरों की बात कही गयी थी, उनकी भी धज्जियाँ उड़ चुकी हैं। चाहे छात्र कुछ सीखे , न सीखे , अध्यापक उस पर दबाव नहीं डाल सकता। उसे बस अपनी खाना-पूर्ति करनी है , क्योंकि कोई भी बच्चा फेल नही होगा, यह बात बच्चे भी अच्छी तरह से समझ चुके हैं , और अध्यापकों को भी मजबूरी में हजम करनी पड़ रही है। अब, जब वे यह जान गये हैं कि उनकी मेहनत और लगन से दी गयी शिक्षा का कोई मोल नहीं रह गया है, उनमें भी पढ़ाने की इच्छा दम तोड़ती जा रही है। उन्हें इस बात का भी दुःख है कि अब वे योग्य छात्रों के साथ न्याय नहीं कर सकते, क्योंकि वह तेज और कमजोर बच्चों , सबको एक ही लाठी से हांकने के लिए मजबूर हैं। किन्तु दुर्भाग्यवश शिक्षा के ठेकेदार या तो इन सबसे बेखबर हैं , या फिर उदासीन। ‘शिक्षा के अधिकार’ के चलते यह नौबत आ गयी है की अपने देश में शिक्षा के आंकड़ों को ऊंचा दिखने के लिए ऊपर से लीपा-पोती की जा रही है, किन्तु उसकी आड़ में शिक्षा की जो गुणवत्ता गिरती जा रही है, उसकी ओर से सरकार ने ऑंखें मूँद रखी हैं !   काश कि सरकार दुनिया पर इन आंकड़ों का झूठा पर्दा डालने की बजाय अपने नन्हें-मुन्हों के भविष्य पर ध्यान दे, जिनके हाथों में देश का भविष्य है और बाहर से लीपा-पोती करने की बजाय घर के अंदर फैलती अशिक्षा की दीमक को रोकने में रूचि ले !

4 COMMENTS

  1. लेख बहुत अच्छा था… और सच्चाई से परिपूर्ण!! बिलकुल सही बातें कहीं है आपने ..हमारे घर में भी दो सदस्य सरकारी शिक्षक हैं ……..वे कहते हैं की पढाई तो नाम हैं स्कूल में सिर्फ मिड डे मील और हाजिरी पूरी करना ही मकसद रह गया है.. क्योंकि उनके पास इसके बाद पढ़ाने का समय ही नहीं बचता…

    जय हो भारतीय दिमाग…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,378 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress