मेघना गुलजार की फिल्‍म ‘दायरा’ में करीना कपूर

सुभाष शिरढोनकर

एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी एक्टिंग से हर बार फैंस का दिल जीत लेती हैं। उनकी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है हालांकि शादी और फिर दो बच्‍चों की मां बन जाने के बाद करीना आज पहले की तरह सक्रिय  नहीं हैं।

हाल ही में करीना कपूर ने अपने करियर के 25 साल पूरे किए लेकिन फैंस के दिलो दिमाग में उनका चार्म आज भी पहले की तरह कायम है।

करीना के नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। हाल ही में खबर आई कि  करीना कपूर, मेघना गुलजार की अपराध, सजा और न्याय के बीच के संघर्ष को पर्दे पर उजागर करती अपकमिंग फिल्म ‘दायरा’ में मेन लीड में नजर आएंगी। इस फिल्‍म में उनके अपोजिट साउथ के फेमस एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन होंगे।   

‘तलवार’ से लेकर ‘राजी’ तक फिल्‍म इंडस्‍ट्री को एक से बढकर एक कई फिल्‍में देने वाली निर्देशक मेघना गुलजार की  ‘सैम बहादुर’ (2023) की सफलता के बाद यह अगली निर्देशित फिल्म होने वाली है। इस फिल्‍म की कहानी हर किसी को उस समाज और उसकी संस्थाओं के बारे में सोचने पर मजबूर करती है, जिसमें हम सभी रहते हैं।

करीना कपूर की पहली फिल्म 2000 में रिलीज ‘रिफ्यूजी’ थी जिसमें वह अभिषेक बच्‍चन के अपोजिट नजर आई थीं। इस फिल्‍म से करीना की धीमी शुरुआत हुई।

फिल्म ‘रिफ्यूजी’ (2000) से करीना को कोई बड़ा बूस्ट नहीं मिला लेकिन इसके बाद करीना ने एक से बढ़कर एक अनेक अच्छी फिल्में करते हुए खूबसूरती और टेलेंट की जबर्दस्‍त धाक जमा ली।

करण जौहर की फिल्म ‘कभी खुशी, कभी कम’ (2001) में करीना कपूर ने मॉर्डन गर्ल पू का रोल प्ले किया जिसे काफी पसंद किया गया। इस रोल से उन्हें असल पहचान मिली। इसके बाद करीना का क्रेज लगातार बढता ही गया।  

‘चमेली’ (2004), ‘ओमकारा’ (2006), ‘जब वी मेट’ (2007) और ‘उड़ता पंजाब’ (2016) जैसी फिल्मों में करीना ने अपनी एक्टिंग की जबर्दस्‍त रेंज दिखाई। 

’वीरे द वैडिंग’ (2018) के बाद ‘गुड न्‍यूज’ (2019)  और ‘अग्रेजी मीडियम’ (2020) में भी करीना को काफी पसंद किया गया। ’फिदा’ (2004) के बाद ‘हीरोइन’ (2012) जैसी फिल्‍मों के नेगेटिव शेड वाले केरेक्टर में भी करीना कपूर का दमखम देखने लायक था। 

करीना और शाहिद कपूर ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया जिनमें ‘फिदा’ (2004), ’36 चाइन टाउन’ (2006) ‘चुप चुपके’ (2006), ‘जब वी मेट’ (2007), ‘मिलेंगे मिलेंगे’ (2010) और ‘उड़ता पंजाब’ (2016) शामिल हैं।

इन फिल्‍मों में काम करते हुए करीना कपूर और शाहिद कपूर के अफेयर के खूब चर्चे हुए थे। दोनों ने लगभग 5 साल तक एक-दूसरे को डेट भी किया लेकिन उसके बाद उनका ब्रेकअप हो गया।

करीना कपूर ’कभी खुशी कभी गम’ (2001) ’अशोका’ (2001) ’डॉन: द चैस बिगेन्‍स अगेन’ (2006) ’रा वन’ (2011) और ‘चैन्‍नई एक्‍सप्रेस’ (2013) जैसी फिल्मों में शाहरूख के साथ काम कर चुकी हैं।  

करीना कपूर और सलमान खान के साथ वाली फिल्‍मों का बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड रहा है।  दोनों ही ‘क्‍योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ (2001) ‘मैं और मिसेज खन्‍ना’ (2009), ‘बॉडीगार्ड’ (2011) ‘बजरंगी भाईजान’ (2015) और ‘भारत’ (2019) जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

अक्षय कुमार के साथ भी करीना कपूर की जोड़ी को सिल्‍वर स्‍क्रीन पर काफी पसंद किया गया। दोनों ‘एतराज’ (2004), ‘तलाश’ (2008), ‘कम्‍बख्‍त इश्‍क’ (2009), ‘पटियाला हाउस’ (2011), ‘गब्‍बर इज बैक’ (2015) और ‘गुड न्‍यूज’ (2019) जैसी फिल्‍मों में साथ नजर आए।

आमिर खान के साथ भी करीना कपूर ने ‘‍थ्री ईडियट्स’ (2009) जैसी हिट फिल्‍म में काम किया है। हालांकि आमिर खान के अपोजिट वाली उनकी फिल्‍म ‘तलाश’ (2012) और ‘लाल सिंह चड्ढा’ (2022) नहीं चली।  

सुभाष शिरढोनकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,341 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress