नई दिल्ली : काफी समय से सपा मुखिया अखिलेश यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने के कयास लगाये जा रहे थे। लेकिन अब अखिलेश यादव ने खुद ऐलान कर दिया है कि वो क़न्नौज सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, जबकि मुलायम सिंह यादव मैनपुरी सीट से चुनाव लड़ेंगे।अखिलेश यादव ने यह ऐलान कन्नौज में आयोजित एक चुनावी समीक्षा बैठक के दौरान की। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वो खुद लोकसभा सीट की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। जब उनसे गठबंधन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सीमित शब्दों में कहा कि फिलहाल सपा और बसपा का गठजोड़ कायम है। हो सकता है इसमें कांग्रेस में भी शामिल हो जाये।सीटों के बंटवारे पर उन्होंने कहा की सही समय पर इसका भी फैसला हो जाएगा। जबकि उन्होंने साफ तौर पर कहा कि डिंपल यादव इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी। आपको बता दें कि उनकी पत्नी डिंपल यादव कन्नौज की सांसद हैं। इसी सीट से अखिलेश ने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

अखिलेश ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे हर हाल में गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने का काम करेंगे। गठबंधन का प्रत्याशी मतलब वह हम सभी का प्रत्याशी होगा। चुनाव की रणनीति पर अखिलेश ने कहा कि जब मैं दूसरे दलों की रणनीति को समझने की कोशिश करता हूं तो समझ आता है कि ये मैनेजमेंट का चुनाव है। अब सपा भी इस रणनीति की मदद से बीजेपी को हराने का काम करेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *