नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को इफ्तार पार्टी दी। इस इफ्तार पार्टी में छोटे-बड़े दस दलों के नेता शामिल हुए। वहीँ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के कार्यक्रम में जाकर कुछ कांग्रेस नेताओं के निशाने पर आए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। इस इफ्तार पार्टी में जहाँ विपक्षी एकता देखने को मिली वहीँ यूपी में साथ मिलकर चुनाव लड़े सपा का कोई नेता नहीं पहुंचा।इस इफ्तार के लिए कांग्रेस ने 18 राजनीतिक दलों के नेताओं को न्योता दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल की यह पहली इफ्तार पार्टी थी। इस दावत में इनके अलावा विपक्षी पार्टियों के कई नेता शामिल हुए, जिनमें जनता दल (यूनाइटेड) के बागी नेता शरद यादव, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, जनता दल (सेकुलर) के दानिश अली, तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी, बहुजन समाज पार्टी के सतीश चंद्र मिश्रा शामिल हैं।