Home खेल-जगत अपनी बेटी के जन्म को लेकर सेरेना ने खोला ये राज

अपनी बेटी के जन्म को लेकर सेरेना ने खोला ये राज

नई दिल्ली :वैसे तो सेरेना किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं आज उनको पूरा विश्व जनता है,लेकिन उन्होंने आज अपने जीवन का बहुत बड़ा राज खोला है ।,आपको बता दें सेरेना ने कहा की मेरी बेटी के जन्म के साथ मेरा भी दूसरा जन्म हुआ है। जिसको टेनिस कोर्ट पर आते देख खिलाड़ियो के पसीने छूट जाते हैं ,और हर मैच में कड़ी टक्कर देकर opponent के हाथों से हारा हुआ मैच जीत लेना सेरेना की जैसे आदत सी बन गयी है ।कुछ ऐसा ही हुआ उनकी असल ज़िन्दगी में जब उनकी पहली संतान ने जन्म लिया सेरेना विलियम्स के जीवन में पिछले साल अपने पहले बच्चे के जन्म के तुरंत बाद ऐसा भी दौर आया जब ‘ब्लड क्लॉट’ यानी खून के थक्के जमने के कारण एक समय वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रही थी।सेरेना ने अपनी यह व्यथा सीएनएन के साथ साझा की है, जब उन्होंने अपनी बेटी ओलंपिया के जन्म के बाद उनके फेफड़े के पास खून का थक्का जमने के कारण मौत को अपने करीब से गुजरते देखा था।सेरेना ने कहा, ‘मैं अपनी बेटी को जन्म देने के बाद लगभग मर गई थी.’ इस 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने कहा कि बेटी के जन्म के दौरान उनके दिल की धड़कन कम होने लगी थी,और आपात स्थिति में उनकी सीजेरियन सेक्सन सर्जरी की गई। ऑपरेशन सफल रहा और वह यह समझ पातीं, इससे पहले उनकी गोद में एक खूबसूरत बच्ची थी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Exit mobile version