आर्थिक

आईआईपी आंकड़े निराश करने वाले, सुधार अनिश्चित: राजन

1भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने औद्योगिक उत्पादन :आईआईपी: के आंकड़ों को ‘निराशाजनक’ करार देते हुए आज कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है लेकिन सुधार की प्रक्रिया या बहुत ही अनिश्चित है।

राजन ने यहां केंद्रीय बैंक के निदेशक मंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा,‘ हम हालात में सुधार की राह पर हैं। मोटे तौर पर हम यहीं कहते रहें और कुल मिलाकर इसी पर कायम रहेंगे। सुधार प्रक्रिया में उतार चढाव है। इस तरह से कहा जा सकता है यह मजबूत और सतत सुधार नहीं है जहां सभी संकेतक एक ही दिशा में हों।’ आरबीआई की बोर्ड बैठक को वित्त मंत्री अरूण जेटली ने भी संबोधित किया।

राजन ने औद्योगिक उत्पादन सूचकांक :आईआईपी: के कल जारी आंकड़ों को ‘ कुछ न कुछ निराशाजनक’ करार दिया लेकिन यह भी कहा मोटे तौर पर अर्थव्यवस्था ‘ मजबूत होती वृद्धि की दिशा में बढ रही है।’