Home उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश में आंधी तूफान ने ली 15 लोगों की जान ,...

उत्तर प्रदेश में आंधी तूफान ने ली 15 लोगों की जान , मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार सुबह अचानक आई आंधी-तूफान व बिजली गिरने से अबतक 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि दर्जन भर लोग घायल है। सात मकान क्षतिग्रस्त हो गए और चार मवेशियों की जान भी चली गई।आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में मंगलवार को आये तेज आंधी ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो दी। लेकिन प्रदेश के कई जिलों में ये कहर बन गई। इस आंधी-तूफान से सबसे ज्यादा नुकसान कानपुर, पीलीभीत, गोण्डा, उन्नाव और रायबरेली में हुआ हैं।आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक जे. पी.गुप्ता के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 36 घंटों के बीच फिर गरज-चमक के साथ तेज आंधी-पानी के आसार हैं।सरकार के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश के कुछ जिलों में आए आंधी-तूफान व आकीशीय बिजली गिरने से अब तक 15 मौसम की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान कानपुर, पीलीभीत, गोण्डा, उन्नाव और रायबरेली में हुआ हैं। लोगों की मौत हो गई। इस आंधी-पानी से सबसे ज्यादा नुकसान उन्नाव जनपद में हुआ, यहां बिगड़े मौसम की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं चार घायल हो गए।जनपद रायबरेली में तीन की मौत व तीन जख्मी हो गए और दो मवेशियों की भी मौत हो गई। वहीं कानपुर नगर और पीलीभीत में दो-दो लोगों की मौत हो गई। कन्नौज में चार लोगा जख्मी हो गए और दो पशुओं की मौत हो गई। उन्नाव में दो और रायबरेली में पांच कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Exit mobile version