पंजाब के अलग-अलग जिलों के 12 नौजवान एजैटों की ठगी का शिकार हो गए हैं। यह नौजवान साऊदी अरब के हेल शहर से 200 किलोमीटर दूर शेमली शहर में अल रकीज कंपनी में काम करते हैं। साऊदी अरब से भेजी वीडियो में यह नौजवान बतां रहे हैं कि एजैंटों ने उनको अच्छे वेतन का वायदा कर कर यहां भेजा था।
साउदी अरब आने के बाद उनके पासपोर्ट कंपनी ने रख लिए। नौजवानों अनुसार कंपनी न तो उन्हें वेतन दे रही है और न ही खाने-पीने की सामग्री। वेतन मांगने पर उनके साथ मारपीट भी की जाती है।
स्थिति यह कि नौजवानों के पास खाने -पीने तक के लिए पैसे नहीं हैं। नौजवानों अनुसार बीमार होने पर उन्हें कोई मैडीकल सहायता भी नहीं मिल रही जिस कारण कई नौजवानों की स्थिति गंभीर है।
एक निजी चैनल के साथ बातचीत दौरान सरबजीत सिंह ने बताया कि साऊदी अरब में मोगा,फिरोजपुर, बरनाला और रोपड जिले के नौजवान हैं। साऊदी अरब की भारतीय अम्बेंसी के साथ भी इन नौजवानों ने संपर्क किया है परन्तु वहां से भी कोई मदद नहीं मिल रही। युवकों ने पंजाब सरकार से उन्हें वापस बुलाने की मांग की है।