Home film news विवाह बंधन में जल्द बधेंगे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

विवाह बंधन में जल्द बधेंगे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

मुंबई: बॉलीवुड के सबसे सक्सेसफुल कपल दीपिका और रणवीर सिंह, कई बेहतरीन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं,2017 में आई संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह की सफल फिल्मों में से एक है, बॉलीवुड के आइडल कपल मने जाने वाले दीपिका और रणवीर इस साल के अंत तक विवाह बंधन में बंध जायेंगे, हलाकि उन्होंने इसके औपचारिक तोर पर कोई घोषणा नहीं की है. अपको बता दें की रणवीर और दीपिका दोनों ही डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते हैं। इसलिए पहले दोनों के इटली में शादी करने की खबरें आई थीं और अब कहा जा रहा है कि यह कपल या तो इटली या बेंगलुरू में शादी कर सकता है. दीपिका पादुकोण के बारे में लगातार यह कहा जा रहा है कि वह शादी के लिए तारीखें फ्री रखना चाहती हैं इसलिए किसी भी प्रोजेक्ट को साइन नहीं कर रही हैं. रणबीर भी गली बॉय का काम तकरीबन पूरा कर चुके हैं.हाल ही में रणवीर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक ओपन शर्ट में कूल तस्वीर पोस्ट की थी. तस्वीर पर दीपिका ने लिखा है- ‘Mine(मेरा).’ दीपिका ने इस शब्द के साथ हार्ट आइकन्स भी पोस्ट किए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Exit mobile version