मुंबई: पिछले 3 महीने से न्यरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहे इरफ़ान खान लंदन में अपना इलाज कर रहें हैं। इरफ़ान की बीमारी की खबर सुन पूरा बॉलीवुड उनकी तबियत ठीक होने की दुआ मांग रहा हैं।
इस दौरान शाहरुख ने इरफान का काफी हौसला बढ़ाया और इसके साथ ही उन्हें अपने लंदन वाले घर की चाबी भी दी। पहले तो इरफान ने चाबी लेने से मना कर दिया, लेकिन शाहरुख की काफी जिद के बाद उन्होंने चाबी ले ली।
खबरों के मुताबिक शाहरुख का मानना था कि लंदन में इरफान की फैमिली उनके घर को अपना घर जैसा ही महसूस करेंगे। वैसे खबर ये भी है कि इरफान से मिलकर लौटे उनके एक दोस्त ने बताया कि इरफान की सेहत में अब सुधार आ रहा है। उनकी रिकवरी की स्पीड थोड़ी धीमी है, लेकिन इस साल के अंत तक वो भारत लौट सकते हैं।