आनंदपुर साहिबः हिमाचल के नालागढ अधीन पडते भरतगढ रोड पर गत दिनों पंजाबी नौजवान की मौत की सच्चाई सामने आ गई। वास्तव में उक्त नौजवान की हत्या की गई थी । इस सत्य को छिपाने के लिए फिल्मी स्टाइल में उसकी मौत को एक हादसा बना दिया गया।
जानकारी के अनुसार 24 जनवरी को भरतगढ रोड पर ढाना के पास हादसाग्रस्त ट्रक में बिन्दर पुत्र प्रकाश निवासी गगमाजरा तहसील नंगल जिला रोपड (पंजाब) की लाश बरामद हुई थी।इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। 26 जनवरी को उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उसकी मौत गला दबाने से हुई है।
जांच दौरान यह भी सामने आया कि बिन्दर जहां काम करता था, वहां उसका साथियों के साथ पैसों के लेन-देन को लेकर झगडा चलता था। इसी कारण उसके 4 साथियों ने गला दबा कर बिन्दर की हत्या कर शव को नहर किनारे फैंक दिया। इस हत्या को हादसे का नाम दे दिया गया। फिलहाल इस संबंधी पुलिस ने ट्रक के चालक नत्थू राम को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि 3 आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं।