अपराध क़ानून राजनीति

अफजल गुरू की पत्नी बोली, चिदम्बरम पहले बयान देते तो शायद अफजल को फांसी नहीं होती

अफजल गुरू की फांसी पर पी चिदम्बरम के बयान पर जहां एक तरफ देश में बवाल मच गया है वहीं गुरू की पत्नी तबसुम ने कहा कि बयान देने में चिदम्बरम ने देर कर दी।

उन्होंने कहा कि गुरू को फ ांसी न्याय का कत्ल है। गौरतलब है कि पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने कहा कि मोहम्मद अफजल गुरू के मामले पर कोर्ट ने गलत निर्णय लिया। इस पर अफजल गुरू के परिवार ने कहा कि अगर चिदम्बरम यह बयान वहले दे देते तो शायद गुरू को फांसी नहीं होती। अफजल गुरू की फांसी पर पहले ही जेएनूय में काफी विवाद हो रखा है।
default (3)