नई दिल्लीः पेट्रोल के दाम में एक दिन की स्थिरता के बाद गुरुवार को फिर कटौती दर्ज की गई, लेकिन डीजल का दाम स्थिर रहा। उधर, अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार नरमी जारी है। कच्चे तेल का भाव घटने आगे पेट्रोल और डीजल के दाम में आने वाले दिनों में और कमी आने की संभावना है। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल 18 पैसे लीटर सस्ता हुआ तो चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 19 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई।

दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 79.37 रुपये लीटर था और डीजल 73.78 रुपये लीटर। कोलकाता में पेट्रोल भाव का 81.25 रुपये लीटर था और डीजल का भाव 75.63 रुपये लीटर। मुंबई में पेट्रोल 84.86 रुपये लीटर हो गया, जबकि डीजल का दाम पूर्ववत 77.32 का रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ था। चेन्नई में पेट्रोल का भाव 82.46 रुपये प्रति लीटर हो गया और डीजल 78 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था।

इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड का जनवरी डिलीवरी अनुबंध 0.31 फीसदी की कमजोरी के साथ 74.81 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था। न्यूयॉर्क मक्रेंटाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट का दिसंबर सौदा 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 65.20 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था, इससे पहले भाव 64.88 डॉलर प्रति बैरल का फिसला।