लखनऊ:उन्नाव गैंगरेप कांड में सीबीआई ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन थानेदार अशोक सिंह भदौरिया और दरोगा कामता प्रसाद सिंह को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों को पीड़िता के पिता को गलत तरीके से गिरफ्तार करने और उसकी हत्या की साजिश रचने का आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार किया।गिरफ्तारियों के बाद उम्मीद है कि इस मामले में कुछ बड़े अधिकारी गिरफ्तार किये जा सकते हैं। सीबीआई के आईजी जीएन गोस्वामी ने बताया कि पीड़िता के पिता ककी हत्या की साजिश और उन्हें गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार करने के आरोप में अशोक सिंह भदौरिया और कामता प्रताप सिंह को आईपीसी की धारा 120बी, 193, 201, 218 और 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।पहले दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आपको बता दें कि in दोनों के गिरफ्तारी में हो रही देर पर हाईकोर्ट एन सवाल उठाये थे और जल्द से जल्द कार्रवाई करने के आदेश दिए थे।

हालांकि, सीबीआई ने दोनों की गिरफ्तारी की जानकारी उन्नाव जिले के आला अधिकारियों को भी नहीं दी थी। गिरफ्तारी के बाबत पूछने पर अधिकारियों ने सूचना न होने की बात कही। सूत्रों के मुताबिक,जांच में इनकी भूमिका संदिग्ध पायी गई। इन्होने उन्नाव रेप केस के पीड़ित महिला का केस दर्ज करने में देरी करने और उसके पिता के साथ मारपीट मामले में भी दोनों की भूमिका रही।यह माना जा रहा है कि पूछताछ में ये दोनों पड़े अधिकारीयों के नाम ले सकते हैं जिन लोगों इस केस को दबाने की कोशिश की और आरोपियों का साथ दिया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *