नई दिल्ली : उत्तराखंड के बद्रीनाथ और केदारनाथ में पिछले तीन दिन से लगातार बर्फबारी हो रही है. जिससे यहां तापमान माइनस 5 डिग्री तक पहुंच गया है. पिछले तीन दिन में यहां करीब डेढ़ फिट बर्फ गिरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीवाली के मौके पर केदारनाथ के दर्शन करने आ रहे हैं. लेकिन बर्फबारी के कारण यहां तैयारियां रुक गई है. बता दें कि पीएम मोदी अभी तक हुए केदारपुरी के कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे.मालूम हो कि यह पहला मौका है जब नवंबर के पहले हफ्ते में इतनी ज्यादा बर्फ गिरी हो. मौसम केंद्र ने उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में तेज हवाएं चलने के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. साथ ही 3500 मीटर व इससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी के भी आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटों में तापमान गिर सकता है. ऊंचाई वाले स्थानों में हिमपात होगा, जिससे मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी.