नई दिल्लीः कोलकाता के व्यस्ततम पार्क स्ट्रीट इलाके में सुबह करीब ग्यारह बजे एक आठ मंजिला इमारत में आग लग गई। जिसके बाद अपीजेय हाउस में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की दस गाड़ियां लगी हुई हैं। सिटी मेयर और फायर सर्विस मिनिस्टर सोवन चटोपाध्याय ने इस घटना में किसी तरह के हताहत न होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा- “घटना के कारण का पता लगाया जाना अभी बाकी है।”

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- “अन्य इमारतों में आग न फैलें इसके लिए स्थानीय लोगों ने वहां पर आग बुझा रहे दमकलकर्मियों की पूरी मदद की।” आग बुझाने वाले अब इस बात को जानने की कोशिश में लगे हैं कि कहीं कोई इमारत के अंदर तो नहीं फंसा है।

एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, सुबह करीब ग्यारह बजे अपीजेय बिल्डिंग के सर्वर रूम में आग लगी। जिसके फौरन बाद इमारत की सभी मंजिल से लोगों को खाली करा लिया गया।