sensexघरेलू बाजार की शुरुआत आज गिरावट से हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी 0.75 प्रतिशत से ज्यादा की बिकवाली है। बाजार जानकारों का कहना है कि चीन के बाजारों में गिरावट के चलते बाजार पर दबाव है । अगर आज निफ्टी 8475-8500 की रेंज को बाजार होल्ड कर पाता है तो छोटी अवधि में व्यापार करने वाले व्यापारियों के लिए ज्यादा मुश्किल की बात नहीं होगी । ऐसे में ट्रेडर्स लॉन्ग पोजिशन में बने रह सकते है । मध्यम अवधि में जो कमोडिटी के दाम गिर रहे है वो पॉजिटीव है । लेकिन छोटी अवधि में बाजार साफ तौर पर काफी उतार-चढ़ाव के संकेत दे रहा है, तो ऐसे में थोड़ी सावधानी के साथ ट्रेड करना चाहिए। ऊपर में 8550-8600 की रेंज ऐसी होगी जहां थोड़ी बहुत मुनाफावसूली आने की संभावना है, लेकिन जब तक 8500 के नीचे क्लोजिंग ना दे तब तक लॉन्ग पोजिशन में अब भी बने रहना चाहिए ।फिलहाल बाम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 250 अंक यानि 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,920 के स्तर पर कारोबार कर रहा है । वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 81 अंक यानि 1.03 प्रतिशत गिरकर 8424 के स्तर पर आ गया है । समूहों के आधार पर देखें तो सारे सेक्टर लाल निशान में नजर आ रहे हैं। मेटल, पीएसयू बैंक, रियल्टी, इंफ्रा, फाइनेंस, मीडिया में 1.6-1.2 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है। एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और आईटी शेयर भी अच्छी गिरावट दिखा रहे हैं। दिग्गज शेयरों में बीपीसीएल, सिप्ला और एशियन पेंट्स में 0.86 प्रतिशत की तेजी है और डॉ रेड्डीज लैब 0.61 प्रतिशत ऊपर है। एचसीएल टेक और एचयूएल मामूली तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। गिरने वाले दिग्गज शेयरों में वेदांता 4 प्रतिशत टूटा है और टाटा मोटर्स 3.38 प्रतिशत गिरा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *