
‘स्टार भारत’ (Star Bharat) चैनल पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय शो ‘सावधान इंडिया’ (Savdhaan India) से टीवी अभिनेता सुशांत सिंह को हटाए जाने का मामला इन दिनों काफी चर्चा में है। माना जा रहा है कि ‘नागरिकता संशोधन कानून’ (Citizenship Amendment Act) का विरोध करने के कारण उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
अब इस मामले में चैनल ने बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट की है। चैनल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सुशांत सिंह का चैनल के साथ कॉन्ट्रैक्ट 15 जनवरी 2020 को खत्म होने वाला था। इसके साथ ही चैनल ने यह भी स्पष्ट किया है कि सुशांत सिंह के पॉलिटिकल व्यूज की वजह से उन्हें शो से बाहर नहीं किया गया है। इस कदम का नागरिकता संशोधन विधेयक से कोई लेना-देना नहीं है। गौरतलब है कि सुशांत पिछले दिनों मुंबई में नागरिकता कानून का विरोध करते नजर आए थे।
‘स्टार भारत’ के प्रवक्ता का कहना है, ‘सावधान इंडिया में किए गए बदलावों को लेकर आ रहीं कुछ प्रतिक्रियायों से चैनल निराश है। अपनी सात साल की यात्रा के दौरान सावधान इंडिया के फॉर्मेट्स में लगातार कई बदलाव किए गए हैं और कई प्रेजेंटर भी बदले गए हैं।’
प्रवक्ता के अनुसार,‘सुशांत सिंह को अक्टूबर 2019 में इस शो में वापस लाया गया था. जिनका कॉन्ट्रैक्ट 15 जनवरी 2020 को समाप्त हो रहा था। सावधान इंडिया के नए फॉर्मेट में किसी प्रेजेंटर की जरूरत नहीं थी, इसलिए नया कांट्रैक्ट साइन नहीं किया गया।’