b ed
राजस्थान विश्वविद्यालय ने संबद्धता प्राप्त व मान्यता प्राप्त प्रदेशभर के बीएड कॉलेजों की सूची जारी कर दी है। विवि ने राज्य के 382 कॉलेजों की सीटें तय करते हुए यह सूची आरयू की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। इसके साथ ही विवि प्रशासन ने यह सूची पीटीईटी आयोजन समिति को भी भेज दी है। वहीं पीटीईटी आयोजक एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर की ओर से पीटीईटी का परिणाम गुरुवार को दोपहर 3.30 बजे घोषित किया जाएगा।
उधर राजस्थान विवि के बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए सहित अन्य कोर्सेज में पूरक रहे विद्यार्थियों की परीक्षाएं 12 अगस्त से आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं में भाग लेने के लिए विद्यार्थी विवि की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन 21 जुलाई तक कर सकते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *