2014-10-04-ShadowbyPennyLam-thumbभारतीय मूल की अमेरिकी चिकित्सक ने लगाया लूट व छेड़-छाड़ का आरोप

वाराणसी, भारतीय मूल की अमेरिका में रहने वाली एक आयुर्वेद महिला चिकित्सक ने बीएचयू परिसर में टहलने के दौरान छेड़छाड़ लूटपाट का आरोप लगाया है। पुराना मामला शनिवार को प्रकाश में आते ही लोग सकते में आ गये। अमेरिकी महिला चिकित्सक बीएचयू में आयुर्वेद संकाय में डायबिटीज पर रिसर्च कर रही हैं।पीड़िता डा. बासवती भट्टाचार्य का आरोप है कि परिसर में पांच लोगों ने उनके साथ लूट के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। कहा कि सीनियर पुलिस अफसरों की दखल के बाद रिपोर्ट दर्ज हुई।डॉक्टर बासवती ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि बीते 22 अप्रैल की शाम 7 बजकर 45 मिनट पर वह बीएचयू परिसर में अपनी एक दोस्त के साथ टहल रही थीं, उस समय कुछ लोग अचानक आये मेरा सेलफोन छिनने लगे,विरोध करने पर छेड़डाड़ करने लगे मैंने सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ली है इस लिए विरोध कड़ा देख बदमाश अपने मकसद में कामयाब नही हो पायें। और मौके से फरार हो गए। बताया कि जब में लंका थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए गयी तो उल्टा लोग कैरियर को देख शान्त रहने की सलाह देने लगें । फिर मैने पुलिस के बड़े अधिकारियो से सम्पर्क किया तब जाकर मेडिकल जांच कराया गया । इस दौरान मैंने बहुत पीड़ा झेली। मैं 28 अप्रैल को एक दोस्त के माध्यम से वाराणसी के एसपी से मिली और अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। इसके बाद 1 मई को मामला दर्ज हुआ। इस सम्बन्ध में लंका थाना प्रभारी रमेश यादव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पीड़िता के फोन को सर्विलांस पर डाल दिया है और आरोपियो को शीघ्र ही पकड़ लिया जायेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *