नई दिल्ली : मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. आपको बता दें कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र को दृष्टि पत्र का नाम दिया है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, धर्मेन्द्र प्रधान, नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य बीजेपी के अध्यक्ष राकेश सिंह, प्रभात झा समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.गौरतलब हो कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने पहले ही अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कर्जमाफी और बेरोजगारी भत्ता समेत कई अन्य बड़े मुद्दों को उठाया था. सूबे में मुख्य रूप से कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला है. भाजपा पिछले 15 सालों से सूबे में सत्ता में काबिज है.मध्य प्रदेश में आये दिन राजनैतिक पार्टियां अपनी-अपनी रैलियाँ कर रही हैं. रैलियों में सभी दिग्गज नेता शामिल हैं इनमें पीएम नरेंद्र मोदी समेत भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी शामिल हैं. मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर 28 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.

शिवराज के वायदे:
हर गरीब को मकान
कृषि आय दोगुनी
75 प्रतिशत अंक लाने वाली छात्राओं को स्कूटी
स्वयं सहायता समूह को सस्ते दामों पर कर्ज