नई दिल्ली :  तुर्की की सत्ताधारी एके पार्टी के एक शीर्ष अधिकारी ने दावा किया है कि सऊदी अरब के लापता पत्रकार ज़माल ख़ाशोज्जी की हत्या इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के वाणिज्यिक दूतावास में किए जाने के सबूत तुर्की के जांचकर्ताओं को मिले हैं शनिवार को तुर्की के दो अधिकारियों ने कहा था कि हत्या सोच समझकर की गई है और ख़ाशोज्जी का शव दूतावास से हटा दिया गया है जमाल ख़ाशोज्जी मंगलवार को अपने तलाक़ के दस्तावेज़ों लेने के लिए दूतावास गए थे और तब से उन्हें नहीं देखा गया है तुर्की की पुलिस ने उनकी दूतावास के भीतर हत्या किए जाने की बात तो की है लेकिन अपने दावों के समर्थन में अभी तक कोई सबूत पेश नहीं किया।