stocks-and-sharesसंभला बाजार, सेंसेक्स 27565 पर बंद
मुंबई ,।आज तीसरे दिन बाजार संभल कर बंद हुआ। शुरूआत तो गिरावट के साथ हुई लेकिन बंद होने तक बाजार संभल गया।। दिन के निचले स्तरों से सेंसेक्स में 230 अंकों की रिकवरी देखने को मिली, तो निफ्टी ने दिन के निचले स्तरों से 65 अंकों की रिकवरी दिखाई। अंत में सेंसेक्स 0.1 फीसदी तक बढ़कर हुआ है। बैकिग,आॅयल एंड गैस कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और एफएमसीजी शेयरों में अच्छी खरीदारी से बाजार को उच्चतम स्तर पर पहुंचा। आज के कारोबार के दौरान आईटी और ऑटो शेयरों में बिकावली नजर आई। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 27500 के नीचे चला गया था, तो निफ्टी 8302.75 के स्तर पर शुरुआत की थी। आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स ने 27363.72 का निचला स्तर बनाया, वहीं निफ्टी 8277.95 तक लुढ़क गया था लेकिन सुधार आने के बाद सेंसेक्स ने 27595.8 के ऊपरी स्तर तक दस्तक दी, तो निफ्टी भी 8342.85 तक पहुंचने में कामयाब हुआ था। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की चाल आज सुस्त ही रही हैं । बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 33 अंक यानि 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 27565 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 5 अंक की कमजोरी के साथ 8334.6 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है। आज के कारोबारी सत्र में दिग्गज शेयरों में टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, इंफोसिस और गेल सबसे ज्यादा 14.25-1.9 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *