मुंबई,। देश के शेयर बाजारों ने आज दमदार शुरूआत करते हुए बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 321.7 अंक यानि 1.2 फीसदी की तेजी के साथ 27828.5 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 114.6 अंक यानि 1.4 फीसदी की मजबूती के साथ 8433.6 के स्तर पर बंद हुआ है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा बढ़कर 13180.75 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी की तेजी के साथ 11280.6 के स्तर पर बंद हुआ है।
बीएसई के रियल्टी इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। ऑटो, फार्मा, टेक्नोलॉजी, बैंकिंग और ऑयल एंड गैस शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई के ऑटो, फार्मा, टेक्नोलॉजी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2.1-1.3 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। बैंक निफ्टी 1.5 फीसदी की उछाल के साथ 18721.35 के स्तर पर बंद हुआ है।
अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 321.7 अंक यानि 1.2 फीसदी की तेजी के साथ 27828.5 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 114.6 अंक यानि 1.4 फीसदी की मजबूती के साथ 8433.6 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबारी सत्र में दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, ल्यूपिन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बीपीसीएल, ग्रासिम, गेल, मारुति सुजुकी और कोल इंडिया सबसे ज्यादा 5.6-2.1 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। हालांकि हिंडाल्को, एनएमडीसी, पीएनबी, टाटा मोटर्स, बीएचईएल और वेदांता जैसे दिग्गज शेयर 1.8-1 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।
मिडकैप शेयरों में शिल्पा, मोतीलाल ओसवाल, एसआरएफ, अजंता फार्मा और आईएसजीईसी हैवी सबसे ज्यादा 10.6-8.6 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में प्राज इंडस्ट्रीज, किटेक्स गारमेंट्स, रूपा एंड कंपनी, एवरेडी और लॉयड इलेक्ट्रिक सबसे ज्यादा 19.9-9.1 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।