Home आर्थिक मारूति सुजुकी की बिक्री में छह प्रतिशत का इजाफा

मारूति सुजुकी की बिक्री में छह प्रतिशत का इजाफा

मारूति सुजुकी की बिक्री में छह प्रतिशत का इजाफा
नई दि‍ल्‍ली,। देश की अग्रिणी चारपहिया निर्माता कंपनी मारुति‍सुजुकी की यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री मई महीने में गत वर्ष की सामान अवधि‍के मुकाबले 6 प्रतिशत बढ़कर 5,567 इकाई हो गई है ।मारुति‍की सालाना आधार पर सेल्स 14 प्रतिशत बढ़ गई है जिसके वजह से इसके शेयरों में 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी जा रही है। हालांकि कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री 5.7 प्रतिशत घटकर कुल 41,926 इकाई हो गई है। वही मई में मिनी कारों की सेल्स 20.6 प्रतिशत बढ़कर 35,062 इकाई हो गयी है।मारुति सुजुकी के निर्यात में भी जोरदार बढ़त हुई है । मारुती के करों का निर्यात 20.3 प्रतिशत बढ़कर 12,466 इकाई दर्ज की गई। मई में मारुती के कारों की बिकी 13.8 प्रतिशत बढ़कर 114,825 हो गई है, जिसमे घरेलू बाजार में 13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 102,359 इकाई कारों की बिक्री की बढ़त दर्ज की गई ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Exit mobile version