45340b2cf49f6d18780f6a706700d232.jpg_11998415घाना में गैस स्टेशन पर विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 175 हुई
अकरा,। घाना की राजधानी अकरा में एक गैस स्टेशन पर हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 175 हो गई है। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास की इमारतों में भी आग लग गई। इस घटना को लेकर पश्चिम अफ्रीकी देश तीन दिन का शोक मना रहा है। इस दौरान ध्वज आधे झुके रहेंगे।
राष्ट्रपति जॉन द्रमानी महामा ने कल रात एक आपात बैठक के लिए जाने से पहले संवाददाताओं से कहा कि सरकार राहत अभियानों और क्षतिग्रस्त अवसंरचना की मरम्मत के लिए 1.2 करोड़ डॉलर की राशि देगी। उन्होंने कल घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी।
उल्लेखनीय है कि बुधवार देर रात हुए विस्फोट के कारण का अभी तत्काल पता नहीं चला है लेकिन आसपास रहने वालों का कहना है कि मूसलाधार वर्षा और बाढ़ के चलते काफी लोगों ने स्टेशन पर शरण ले रखी थी।वही, घटनास्थल के पास में ही रहने वाले माइकल प्लेंज ने बताया कि विस्फोट के समय कई लोग शेड के नीचे थे और वे उस विस्फोट की चपेट में आ गए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *