Home राजनीति सीएनजी फिटनेश मामला:बढ़ा सकती है शीला दीक्षित की मुश्किलें

सीएनजी फिटनेश मामला:बढ़ा सकती है शीला दीक्षित की मुश्किलें

सीएनजी फिटनेश मामला:बढ़ा सकती है शीला दीक्षित की मुश्किलें
नई दिल्ली, । आने वाले दिनों में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की मुश्किले बढ सकती है । दिल्ली सरकार ने 2002 में सीएनजी फिटनेस घोटाले की फाइलें फिर से खोलने वाली है । इसमें शीला के प्रिय अधिकारी रहे पीके त्रिपाठी और डीएम सपोलिया भी फंसते नजर आ रहें हैं ।
शीला दीक्षित के मुख्यमंत्री रहते 2002 में सीएनजी फिटनेस में लगभग 100 करोड़ का घोटाला हुआ था । इसमें शीला के करीबी रहे अधिकारियों के नाम आये थे । सीबीआई ने भी इस मामले की प्रारंभिक जांच की थी । अब इस मामले की जांच दिल्ली सरकार ने एंटी करप्शन ब्यूरो ‘एसीबी’ को सौंपा है ।दिल्ली सरकार के इस कार्रवाई को कांग्रेस ने ध्यान भटकाने वाला बताया है । प्रदेश प्रभारी पी सी चाको ने कहा कि केजरीवाल अपना काम करने में पूरी तरह से अफसल रहें है । यही कारण है कि वह गड़े मुर्दें को उखाड कर लोगों का ध्यान काम से भटका रहें हैं । वहीं आप प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि सीएनजी फिटनेस की जांच होगी हो तो कांग्रेस भाजपा के कई नेता जेल की हावा खाते नजर आएंगे।उल्लेखनीय है कि इस मामले में जिन अधिकारियों के नाम सामने आए थे उनके खिलाफ जांच के लिए अनुमति मांगी गई थी, लेकिन उस वक्त उपराज्यपाल ने इसकी इजाजत नहीं दी और बाद में ये मामला अधर में लटक गया । उपराज्यपाल के इस कदम का उस समय सीबीआई आपत्ति भी जताई थी ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Exit mobile version