मलाला के हमलावरों की रिहाई से स्तब्ध अमेरिकी सांसद
वाशिंगटन,। नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला यूसुफजई को गोली मारने वाले 10 आतंकवादियों में से आठ को रिहा किये जाने से अमेरिकी सांसद एड रॉयस स्तब्ध हैं । उन्होंने कहा कि इससे पाकिस्तानी लड़कियों को संदेश जाएगा कि सरकार उनकी रक्षा नहीं करेगी।सदन की विदेश मामलों की कमेटी के अध्यक्ष एड रॉयस ने कहा कि वर्ष 2012 में मलाला यूसुफजई पर हमला करने वाले 10 आतंकियों में से आठ को गोपनीय तरीके से जेल से रिहा कर दिया गया जो स्तब्ध कर देने वाली घटना है।रॉयस ने कहा कि इससे सभी पाकिस्तानी लड़कियां जो शिक्षित होने का सपना देखती हैं, इससे उनमें संदेश जाएगा कि उनकी सरकार उनकी रक्षा नहीं करेगी। विदेश विभाग की प्रवक्ता मैरी हर्फ ने कहा कि हमें पता चला है तथा इस बारे में हम और सूचना पाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि कुछ समय पहले या कुछ सप्ताह पहले यह हुआ। हम इस बारे में और जानकारी पाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं विदेश विभाग ने कहा कि इस बारे में पाकिस्तानी सरकार से और ज्यादा विवरण मांगा गया है।