Home राजनीति बान ने की नवाज शरीफ से मुलाकात, भारत-पाक रिश्तों पर दिया...

बान ने की नवाज शरीफ से मुलाकात, भारत-पाक रिश्तों पर दिया जोर

MONTREUX, SWITZERLAND - JANUARY 22: United Nations Secretary-General Ban Ki-Moon attends a press conference on the first day of Geneva II Conference in Montreux, Switzerland on January 22, 2014. (Photo by Evren Atalay/Anadolu Agency/Getty Images)

बान ने की नवाज शरीफ से मुलाकात, भारत-पाक रिश्तों पर दिया जोर
संयुक्त राष्ट्र,। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से ताजिकिस्तान में मुलाकात की। इस बैठक के दौरान उन्होंने पाकिस्तान और भारत के बीच बेहतर रिश्तों की जरूरत पर जोर दिया।बान ने शरीफ से दुशान्बे में ‘जीवन के लिए जल’ के क्रियान्वयन के अंतरराष्ट्रीय दशक पर आयोजित उच्च स्तरीय अंतरराष्ट्रीय गोष्ठी के दौरान मुलाकात की।बान के प्रवक्ता ने इस बैठक का ब्यौरा देते हुए बताया, ‘‘महासचिव ने पाकिस्तान और भारत के बीच बेहतर रिश्तों की जरूरत पर बल दिया।’’ दोनों के बीच अन्य देशों के साथ संबंधों और आतंकवाद के मसले पर भी बातचीत हुई। आतंकवाद एक ऐसा मुद्दा है जिस पर दोनों देशों की कईसालों से बातचीत होती रहती है पर इनके बीच एक ऐसी दूरी बन गई है जो अब खत्म होने का ना म नही लेती है परंतु दुनियां के बहुत देश इस प्रयास मे लगे हैं कि भरत और पाकिस्तान एक हो जाए और इनके बीच जो कटुता सालों से चल रही है वो धीरे-धीरे समाप्त हो जाए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Exit mobile version