Home film news 20 साल बाद स्टेज पर उतरीं रेखा जीत लिया सबका दिल

20 साल बाद स्टेज पर उतरीं रेखा जीत लिया सबका दिल

मुंबई: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित 19वें आईफा अवॉर्ड्स में सबकी नज़र रेखा की परफॉरमेंस पर थी,और जब रेखा स्टेज पर उतरी तो मनो वहां बैठे उनके सभी फैंस की दिल की धड़क थम सी गई। अपनी अदाओं से उन्होंने ऑडियंस का दिल जीत लिया. वैसे तो आईफा में कई बॉलीवुड सितारों ने डांस किया, लेकिन सबसे खास परफॉर्मेंस रेखा की थी, क्योंकि वे पूरे 20 साल बाद स्टेज पर उतरीं. ट्रेडिशनल अवतार में दिखीं रेखा ने IIFA में एवरग्रीन सॉन्ग पर डांस किया और दर्शकों की वाहवाही बटोरी. एक्ट्रेस ने फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ के गाने प्यार किया कोई चोरी नहीं की… पर शानदार परफॉर्मेंस दिया।सोशल मीडिया पर रेखा की वीडियो खूब वायरल रहीं हैं। अपने सदी की बेहतरीन एक्टर और डांसर रेखा इन परफॉर्मेंस में भी अपने पुरानी अंदाज में नजर आ रही हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Exit mobile version