Home दिल्ली विश्वविख्यात मूर्तिकार पद्म भूषण श्री राम वंजी सुतार सहित 20 विभूतियां 35वें...

विश्वविख्यात मूर्तिकार पद्म भूषण श्री राम वंजी सुतार सहित 20 विभूतियां 35वें डॉ. एस राधाकृष्णन स्मृति राष्ट्रीय शिक्षक एवं नेशनल मीडिया नेटवर्क सम्मान से 4 सितंबर को नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में होगीं सम्मानित।

अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ के तत्वावधान में आगामी 4 सितंबर को कांस्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. एस राधाकृष्णन की 132वीं जयंती की पूर्व संध्या पर 35वें डॉ. एस राधाकृष्णन स्मृति राष्ट्रीय शिक्षक एवं नेशनल मीडिया नेटवर्क सम्मान अर्पण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। संघ के राष्ट्रीय महासचिव दयानंद वत्स के अनुसार  विश्वविख्यात मूर्तिकार पद्मभूषण श्री राम वंजी सुतार सहित कला, संस्कृति, शिक्षा और मीडिया के क्षेत्र की 20 अन्य विभूतियों को इस सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। विश्व प्रसिद्ध संतूर वादक पद्मश्री पंडित भजन सोपोरी समारोह में मुख्य अतिथि होंंगें। सम्मानित होने वाले प्रमुख गणमान्य लोगों में प्रमुख हैं : पद्मश्री श्री बिमान बिहारी दास, चेयरमैन आईफैक्स, पद्मश्री गीता चंद्रन, सुप्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना एवं संस्थापक नाट्य वृक्ष, सुप्रसिद्ध बांसुरी वादक श्री चेतन जोशी, ऑर्ट क्ययूरेटर श्री उमेश सोईन, दिल्ली विश्वविद्यालय के सैट स्टीफंस कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर जॉन वर्गीज, मिरांडा हाउस की प्रिंसिपल प्रोफेसर बिजया लक्ष्मी नंदा, रामजस कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मनोज कुमार खन्ना, एपेक्स पब्लिक स्कूल संतनगर बुराडी के प्रिंसिपल डैरिक रिचर्ड ब्रेंडिश, एशियन पब्लिक स्कूल, मीरदर्द रोड की प्रिंसिपल सनोबर खानम, माडर्न इंटरनेशनल स्कूल, द्वारका के चेयरमेन श्री भोला नाथ निगम, दिल्ली पब्लिक स्कूल.रुद्रपुर के डायरेक्टर श्री गौरव गुप्ता सहित शिक्षा के क्षेत्र में सम्मानित होने वाले शिक्षाविदों में प्रमुख हैं:  श्रीमती दीप्ति अग्रवाल, अभिनव पब्लिक स्कूल पीतमपुरा, गीतिका नैय्यर, बास्को पब्लिक स्कूल, सुंदर विहार, अनुश्री घई, सैंट मार्क्स स्कूल जनकपुरी,सुतापा गोस्वामी, नियो ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल, द्वारका, लविना अरोडा, डीएवी पब्लिक स्कूल अशोक विहार, चारु प्रभाकर, अनिता गंगल, एस.एल. एस डीएवी पब्लिक स्कूल, मौसम विहार।


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Exit mobile version