बच्चो को शिक्षित व अपने को संगठित करके ही, बहुजन समाज सम्मा‌नीय जीवन जी सकता है : लक्ष्य

जौनपुर ||  लक्ष्य की टीम ने “लक्ष्य गांव-गांव की ओर”  अभियान के तहत लक्ष्य कमांडर राज कुमारी कौशल के नेतृत्व में  एक भीमचर्चा का आयोजन उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर के गांव गोरारी में किया |

बच्चो को शिक्षित व् अपने को संगठित करके ही, बहुजन समाज सम्मानीय जीवन जी सकता है क्योकि शिक्षा ही मनुष्य को अंधकार से रोशनी की ओर ले जाती है  और एक अच्छा जीवन जीने का अर्थ समझाती है और शिक्षा से ही मनुष्य, भाईचारे को मजबूत कर सकता है और मजबूत भाईचारे से ही  समाज में मजबूत संगठन बनता है तथा जो समाज शिक्षित  और संगठित हो उस समाज का शोषण नहीं होता है और उनके अधिकारों का संघर्ष बहुत आसान हो जाता है | यही सब बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के तीन मूल मंत्रो का सार है यह बात लखनऊ से आईं  लक्ष्य कमांडर राज कुमारी कौशल ने कही |

उन्होंने गांववासियों से जोर देते हुए कहा कि अगर अपना व् अपने बच्चो का अच्छा भविष्य देखना चाहते हो तो बाबा साहब के इन तीन मूल मंत्रो को अपने घरो में लिखकर रख लो और उस पर ईमानदरी से चलो |

चेतना राव कमांडर लक्ष्य-9454896857

विजय लक्ष्मी गौतम कमांडर -लक्ष्य 9453528285

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *