350x350_IMAGE38021402पेरिस,। जर्मनविंग्स विमान को इस वर्ष मार्च में जानबूझकर फ्रेंच आल्प्स में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त करने वाला विमान का सहयोगी चालक हादसे से एक माह पहले सात चिकित्सकों से मिला था। यह ताजा जानकारी एक मीडिया रपट से मिली।रपट के अनुसार, फ्रांस के मर्सिली शहर में जारी मामले की न्यायिक जांच के प्रभारी ने आज बताया कि विमान के सहयोगी चालक 28 वर्षीय एंड्रियाज लुबिज ने खुद को मनोविकार होने का पता चलने के बाद पिछले पांच साल में 41 अन्य चिकित्सकों को भी दिखाया था।मर्सिली के अभियोजक ब्राइस रॉबिन ने कहा कि लुबिज अपने स्वास्थ्य के बारे में चिंतित था। उसे आंखों की रोशनी खोने, अत्यधिक तनाव होने और मनोविकार बढ़ने का डर था।पेरिस में पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद रॉबिन ने बताया कि सह पायलट इस दुर्घटना को अंजाम देने से पहले तीन मनोचिकित्सकों और कान, नाक व गले (ईएनटी) के तीन विशेषज्ञों से मिला था।
गौरतलब है कि 24 मार्च को लुफ्थांसा की किफायती विमान सेवा जर्मनविंग्स का एयरबस ए320 स्पेन के बार्सिलोना से जर्मनी के डसलडोर्फ जाते वक्त फ्रेंच आल्प्स में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें विमान सवार 144 यात्रियों सहित छह चालक दल के छह सदस्यों की मौत हो गई थी।
विमान के दो ब्लैक बॉक्स की जांच के बाद पता चला था कि लुबिज ने विमान के कप्तान को कॉकपिट को बंद कर जानबूझकर विमान को फ्रेंच आल्प्स में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त किया था।सहयोगी चालक सितंबर 2013 से जर्मनविंग्स के साथ काम कर रहा था और उसने 630 घंटों की उड़ान पूरी की थी। विमानन कंपनी में बतौर पायलट नियुक्ति से पहले उसका प्रशिक्षण जर्मनी के ब्रेमेन शहर में लुफ्थांसा के पायलट स्कूल में हुआ था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *