शरद पवार एमसीए अध्यक्ष पद का चुनाव न लड़ें- विजय पाटिल

patil_2436484fशरद पवार एमसीए अध्यक्ष पद का चुनाव न लड़ें- विजय पाटिल
मुंबई,। मुंबई क्रिकेट संघ के चुनाव में नामांकन वापिस लेने में दो दिन रह गए हैं और अध्यक्ष पद के उम्मीदवार विजय पाटिल ने निवर्तमान अध्यक्ष तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से चुनाव नहीं लडऩे का आग्रह किया है।निवर्तमान उपाध्यक्ष पाटिल ने कहा, ‘मैं शरद पवार का काफी सम्मान करता हूं जो अपने राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन में कई अहम पदों पर रहे हैं लेकिन इस बार उन्हें मेरे गुट (क्रिकेट फस्र्ट) को आशीर्वाद देना चाहिये।’ पाटिल और पवार के अलावा रवि सावंत और आशीष शेलार भी अध्यक्ष पद के लिये नामांकन भर चुके हैं। डी वाय पाटिल खेल अकादमी के अध्यक्ष पाटिल ने कहा कि वह सार्वजनिक जीवन में पवार के योगदान का सम्मान करते हैं लेकिन अब दूसरों को एमसीए की कमान सौंपने का समय आ गया है। उन्होंने कहा, ‘मैंने अध्यक्ष पद के लिये नामांकन भर दिया है लेकिन मैं उनके खिलाफ नहीं बल्कि व्यवस्था के खिलाफ लड़ रहा हूं जिसमें सुधार की काफी जरूरत है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!