अपराध

ट्रेन से 33 अर्धनिर्मित पिस्तौलें बरामद

ट्रेन से 33 अर्धनिर्मित पिस्तौलें बरामद
ट्रेन से 33 अर्धनिर्मित पिस्तौलें बरामद

बिहार के छपरा रेलवे स्टेशन पहुंची 11061 डाउन पवन एक्सप्रेस ट्रेन से पुलिस ने बीती रात्रि 33 अर्धनिर्मित पिस्तौलें बरामद कीं ।

राजकीय रेल पुलिस उपाधीक्षक अखिलेश्वर कुमार ने आज बताया कि महाराष्ट्र के लोकमान्य तिलक रेलवे स्टेशन से बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन जा रही उक्त पवन एक्सप्रेस ट्रेन के एक सामान्य श्रेणी के डिब्बे में लावारिस हालत में पडे दो बैगों से पुलिस ने 33 अर्धनिर्मित पिस्तौलंे बरामद कीं।

उन्होंने बताया कि पवन एक्सप्रेस ट्रेन के बीती रात्रि छपरा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उसके एक सामान्य श्रेणी के डिब्बे के यात्रियों ने इन दोनांे लावारिस बैगों के बारे में सूचित किया । जब उन्हें जब्त कर खोला गया तो उसमें ये अर्धनिर्मित पिस्तौलें पाई गईं।

अखिलेश्वर ने बताया कि राजकीय रेल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

( Source – PTI )