समाज

आजादी के परवानों को 40 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

शहिदों की याद में  पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने मेवात के आल्दुका गाँववासियों की मदद से फिटनेस फस्ट जिम में लाईफलाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर की अध्यक्षता पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल और शिविर का संयोजन मदन लाल और जीतु देशवाल ने किया । शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री चन्द देशवाल, राम लाल देशवाल, रणधीर पहलवान, धीरु देशवाल, योगेश देशवाल, गोविंद सिंह ने किया।  आर्यवीर लायन विकास मित्तल  ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया और कहा कि रक्तदान करने से लोग कुछ हिचकते हैं जो कि गलत है। रक्त दान करना एक उत्तम कार्य है।हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन महिने में रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने बताया कि गाँव में पहली बार लगाये गये शिविर में अत्यधिक गर्मी के बाद भी 40 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया। जिनमें 25 युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया।  इस अवसर पर साई फ्लेक्स के राजीव डागर, मन्नु देशवाल, डा. लवी, तरुण तँवर, गौतम नम्बरदार, सतेन्द्र देशवाल, मनीषा,  राहुल सौरोत, राहुल, नरेश आदि ने अपना सहयोग दिया। 
आर्यवीर लायन विकास मित्तलमुख्य संयोजकपलवल डोनर्स क्लब09896018073