सकारात्मक पत्रकारिता और नैतिक सिद्धांतों पर चलते हुए समाज से नकारात्मकता को
हटाकर सकारात्मकता का बीजारोपण करने के लिए देश के पच्चीस राज्यों में सक्रिय ‘राम
जानकी संस्थान’ द्वारा 73वां स्वाधीनता पर्व दिल्ली में ‘मौलाना आजाद दंत विज्ञान संस्थान’ के
सभागार में देश के कोने-कोने से पधारे सैंकड़ों पत्रकारों तथा समाज सेवियों की उपस्थिति में
धूमधाम मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार योगेश कुमार गोयल को ‘स्टार फैमिली
अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान सकारात्मक पत्रकारिता के लिए उनकी पत्नी
श्वेता गोयल के साथ शहीद चंद्रशेखर आजाद के पौत्र अमित आजाद, आकाशवाणी दिल्ली के
ब्रॉडकास्टर व संस्था के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना, संस्था के ऑब्जर्वर तथा दिल्ली
सरकार के ओएसडी दीप माथुर तथा अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। संस्था
द्वारा यह सम्मान प्रतिवर्ष सकारात्मक पत्रकारिता के जरिये नए भारत के निर्माण के लिए
प्रयासरत पत्रकार को प्रदान किया जाता है। उल्लेखनीय है कि श्री गोयल विगत तीस वर्षों से
पत्रकारिता एवं साहित्य के क्षेत्र में निरन्तर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं और इस दौरान
उनके बारह हजार से भी अधिक लेख देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों, वाइल्ड लाइफ तथा समसामयिक विषयों पर उनकी चार पुस्तकें
प्रकाशित हो चुकी हैं तथा कई सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा उन्हें अब तक अनेक
सम्मान प्रदान किए जा चुके हैं। श्री गोयल डेढ़ दशक से भी अधिक समय तक तीन फीचर
एजेंसियों का भी सम्पादन कर चुके हैं और इन दिनों बतौर पत्रकार एवं स्तंभकार देशभर के कई
प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं के लिए नियमित लेखन कर रहे हैं।
आरजेएस संस्थान द्वारा स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ‘जय हिन्द जय
भारत’ कार्यक्रम में मंच संचालन आकाशवाणी व दूरदर्शन की एंकर तपस्या तथा आकाशवाणी
दिल्ली के ब्रॉडकास्टर अशोक शर्मा ने किया। विख्यात गायक रीतेश मिश्रा, मोहित खन्ना तथा
सोनिया शर्मा के देशभक्ति गीतों के अलावा स्कूली छात्रों की शानदार प्रस्तुति और आकाशवाणी
के ब्रॉडकास्टर पार्थ सारथी थपलियाल द्वारा बच्चों के लिए आयोजित की गई क्विज प्रतियोगिता
ने कार्यक्रम की भव्यता में चार चांद लगा दिए। इस अवसर पर मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज
के एसोसिएट प्रोफेसर डा. विक्रांत मोहंती ने ‘तम्बाकू से आजादी’ विषय पर व्याख्यान देते हुए
उपस्थितजनों को तम्बाकू के दुष्प्रभावों के बारे में बताया और उन्हें तम्बाकू का सेवन तथा
धूम्रपान न करने के लिए प्रेरित किया।
- उदय कुमार मन्ना
राष्ट्रीय संयोजक, रामजानकी संस्था, दिल्ली।