Home आर्थिक रेलवे के बेड़े में जुड़ेंगी 40,000 यात्री डिब्बे

रेलवे के बेड़े में जुड़ेंगी 40,000 यात्री डिब्बे

रेलवे के बेड़े में जुड़ेंगी 40,000 यात्री डिब्बे

भारतीय रेल यात्रियों की सुविधा के लिये आने वाले समय में नई साज सज्जा और उन्नत सुविधा वाले करीब 40,000 डिब्बे अपने बेड़े में जोड़ेगी। इस काम पर 8,000 करोड़ रपये की लागत आने का अनुमान है।

साथ ही रेलवे के मौजूदा कोचों में सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया जाएगा। इनमें मजबूत कपलर लगाये जायेंगे ताकि दुर्घटना के समय बोगियों के पलटने का खतरा कम हो। योजना के मुताबिक इन डिब्बों की साज सज्जा और इनमें बैठने की व्यवस्था को बेहतर बनाया जायेगा और शौचालय में भी आधुनिक तरीके के होंगे। इस काम पर प्रति कोच 30 लाख रपये तक का खर्च आयेगा। अगले पांच साल में यह काम पूरा हो जाएगा।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अिधकारी के मुताबिक 2023 तक रेलवे में 40,000 नई सुविधाओं वाले डिब्बों को शामिल कर दिया जायेगा। चालू वि}ा वर्ष के दौरान ऐसे 1,000 डिब्बे जोड़े जायेंगे। अगले वि}ा वर्ष में यह संख्या बढ़कर 3,000 तक पहुंच जायेगी और उसके बाद अगले वि}ा वर्ष में यह संख्या 5,500 तक पहुंच जायेगी।

अधिकारी ने बताया कि 2018-19 से लेकर 2022-23 के दौरान रेलवे सालाना आधुनिक सुविधाओं वाले 15,000 नये डिब्बों का विनिर्माण करने लगेगी। रेलवे इसके साथ ही सभी परंपरागत डिब्बों को सेंटर बफलर कपलर की सुरक्षा सुविधा से लैस करने का भी विचार कर रही है।

( Source – PTI )

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Exit mobile version