समाज

घर में आग लगने से छह नाबालिगों की मौत

घर में आग लगने से छह नाबालिगों की मौत
घर में आग लगने से छह नाबालिगों की मौत

बरेली में एक घर में आज तड़के आग लगने के कारण एक परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग नाबालिग थे।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में मारे गए लोगों में चार बहनें और उनके रिश्ते के दो भाई बहन शामिल हैं। घर में जिस समय आग लगी, उस समय वहां कोई व्यस्क नहीं था। चारों बहनों के माता-पिता एक शादी समारोह में शामिल होने पीलीभीत गए थे।

शहर के पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि यह घटना किला पुलिस थाने के तहत छावनी इलाके में स्थित काली धाम के निकट हुई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि घर के लोग मोमबत्ती बुझाना भूल गए और सोने चले गए। संभवत: इसी कारण आग लगी । लोगों ने जब घर से धुआं और आग की लपटें उठती देखीं तो उन्होंने दरवाजा खोला और पाया कि छप्पर ढह गया था।

दमकल अधिकारी राधेश्याम ने बताया कि घर से छह शव बरामद किए गए हैं ।

मृतकों की पहचान चार बहनों सलोनी:17:, संजना:15:, भूरी:10:, दुर्गा :आठ: और उनके रिश्ते के भाई-बहन महिमा :नौ: और देबु :सात: के रूप में हुई है।

( Source – पीटीआई-भाषा )