
केरल की पुतुपल्ली सीट से कांग्रेस की अगुवाई वाले यूडीएफ गठबंधन के उम्मीदवार और सूबे के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने आज अपना नामांकन पत्र भरा। राज्य में 16 मई को एक चरण में विधानसभा चुनाव होना है।
इस विधानसभा क्षेत्र का लगातार दस बार प्रतिनिधित्व कर चुके चांडी एक बार फिर इस सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
चांडी के साथ उनके बेटे चांडी ओमन, कोट्टायम के सांसद जोश के मणि और सैकड़ों पार्टी एवं यूडीएफ कार्यकर्ता थे। वह पुतुपल्ली के पल्लीकातोदू में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीलेखा के समक्ष तीन सेट में नामांकन पत्र भरने के लिए पहुंचे।
क्षेत्र से लगातार 11वीं बार चुनाव लड़ रहे चांडी का 11 बच्चों ने गुलाब के साथ स्वागत किया।
नामांकन पत्र भरने से पहले वह स्थानीय चर्च और अपने माता-पिता की कब्र पर भी गये।
बार घोटाले में रिश्वतखोरी के आरोपों का सामना करने वाले राज्य के आबकारी मंत्री के बाबू ने भी आज कांग्रेस-यूडीएफ प्रत्याशी के रूप में त्रिपुनिथुरा सीट पर नामांकन पत्र दाखिल किया। आज नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख है।
( Source – पीटीआई-भाषा )