
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर यहां रायसन इलाके में स्थित अपने भाई पंकज मोदी के घर पर मां हीराबा से आशीर्वाद लिया।
17 सितंबर, 1950 को जन्मे मोदी आज 66 साल के हो गए।
प्रधानमंत्री अपनी 97 वर्षीय मां के पास करीब 25 मिनट तक रहे।
वह बाद में राजधानी में स्थित राजभवन गए। वह गृह प्रदेश गुजरात की अपनी यात्रा के दौरान राजभवन में ही रूके हैं।
प्रधानमंत्री आदिवासियों और दिव्यांगों :शारीरिक रूप से अशक्त लोग: के साथ अपना जन्मदिन मनाने गुजरात आए हैं।
मोदी आज दिन में दाहोद जिले के लिम्खेडा जाएंगे जहां वह आदिवासी इलाके के विकास के लिए कई योजनाएं शुरू करेंगे।
प्रधानमंत्री नवसारी में भी एक समारोह में शामिल होंगे जहां वह शारीरिक रूप से अशक्त लोगों के लिए मदद का आवंटन करेंगे।
( Source – पीटीआई )