
जिले के बुदनी इलाके के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पुलिस के उप निरीक्षक और सहायक उपनिरीक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
यह घटना बीती रात को हुई।
पुलिस अधीक्षक मनीष कपूरिया ने आज यहां बताया कि बुधनी थाने में पदस्थ एसआई सुनील वर्मा :58: और एएसआई आरडी सिंह :55: एक आपराधिक मामले की जांच के बाद थाने लौट रहे थे। तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 69 पर पुल पर तेजी से आ रहे ट्रक ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। दोनों पुलिसकर्मी बाइक समेत ट्रक की चपेट में आ गये और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक वहीं छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है।
( Source -पीटीआई-भाषा )