
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने कहा है कि इस साल मानसून आमतौर पर तय मानी जाने वाली तारीख यानी एक जून से दो-तीन दिन पहले 28 मई से 30 मई के बीच केरल पहुंच जाएगा।
हालांकि इसके एक जुलाई को नयी दिल्ली और 12 जुलाई तक जैसलमेर पहुंचने की संभावना है।
कोलकाता में यह 10 जून को और मुंबई में 12 जून तक पहुंच सकता है।
दक्षिणपश्चिम मानसून 18 मई से 20 मई के बीच अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह पहुंचेगा।
स्काईमेट ने कहा कि यह 28 मई से 30 मई के बीच केरल पहुंच सकता है। इसके बाद यह देश के अन्य हिस्सों में पहुंचेगा। मौसम की मौजूदा स्थितियां वर्ष 2016 में मानसून की शुरूआत अच्छी रहने के संकेत दे रही हैं।
आमतौर पर मानसून आने की तिथि एक जून मानी जाती है। इस दिन यह केरल पहुंचता है।
मानसून जल्दी आ जाने से देश के उन हिस्सों को राहत मिलने की उम्मीद है, जो भयंकर लू और सूखे की स्थितियों से जूझ रहे हैं।
भारतीय मौसम विभाग के साथ-साथ स्काईमेट ने इस साल का मानसून ‘‘सामान्य से अच्छा’’ रहने का पूर्वानुमान लगाया है।
( Source – पीटीआई-भाषा )