आर्थिक

किसानों के लिए बुधवार से जयपुर में ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट

किसानों के लिए बुधवार से जयपुर में ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट
किसानों के लिए बुधवार से जयपुर में ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट

किसानों को उपज के लिए नयी तकनीक एवं अधिक फसल लेने एवं इससे जुडी समस्याओं के समाधान पर विचार विमर्श के लिए कल से जयपुर में ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट का आयोजन होगा। राज्यपाल कल्याण सिंह इसका औपचारिक उद्घाटन करेंगे।

प्रमुख कृषि सचिव नीलकमल दरबारी के अनुसार ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सीतापुरा क्षेत्र में आयोजित होने वाले इस आयोजन में केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू, केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री पुरषोत्तम रूपाला, कृषि विशेषज्ञ, किसान भाग लेंगे।

( Source – PTI )